कौन देश पर कितना लगेगा टैरिफ, कैसे तय करते हैं डोनाल्ड ट्रंप ? जानें पूरा फार्मूला
Tariff Calculation Formula: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिका में सत्ता संभाली है, तब से टैरिफ को लेकर दुनियाभर में चर्चा चल रही है। कभी ट्रंप चीन पर टैरिफ लगाते चले जाते हैं, तो कभी भारत पर अचानक से 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा कर देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि टैरिफ कैसे तय किया जाता है और ट्रंप इस फॉर्मूले को कैसे लागू करते हैं?
कैसे लगाया जाता है टैरिफ?
2 अप्रैल को जब ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ घोषणा की थी तो एक चार्ट जारी किया गया था, जिसमें किस देश पर कितना टैरिफ लगा है, इसकी जानकारी दी गई थी। अमेरिका ने इस कैलकुलेशन को लेकर एक फॉर्मूला भी शेयर किया था। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं। मान लें अमेरिका का व्यापार घाटा 295 अरब डॉलर का है। जबकि चीन से वह कुल 440 अरब डॉलर का सामान खरीदता है। ऐसे में 295 को 440 से भाग देने पर 67 प्रतिशत आता है। अब इसे 2 से भाग दें तो चीन पर लगने वाला टैरिफ 34 प्रतिशत होगा। इसी तरह, कैलकुलेट करके भारत पर भी 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की गई है।
टैरिफ की बढ़ी डेडलाइन
बुधवार को ट्रंप की घोषणा के बाद भारत पर 25 का टैरिफ लगाया गया। इसके साथ ही रूस से तेल और डिफेंस प्रोडक्ट्स खरीदने के कारण जुर्माना लगाने का भी ऐलान किया गया है। इसे 1 अगस्त से लागू करने की बात कही गई थी, लेकिन अब इसे 1 सप्ताह के लिए रोक दिया गया है और टैरिफ की डेडलाइन बढ़ाकर 7 अगस्त कर दी गई है। वहीं व्यापार घाटे की बात करें तो ये तब होता है जब कोई देश अन्य देशों से जितना निर्यात करता है, उससे अधिक उनसे आयात करता है। यानी जब आयात ज्यादा हो और निर्यात कम, तो इनके बीच के अंतर को वित्तीय घाटा कहा जाता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply