गुलजार हुआ बाजार! सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल के बाद निवेशकों की बल्ले-बल्ले
Stock Market on Tuesday: मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला जो धड़ाम हुई मार्केट के लिए बड़ी राहत है। शुरुआती कारोबार में जहां सेंसेक्स 1500 अंकों की बढ़त के साथ 76,733 तो वहीं निफ्टी 485 अंकों की तेजी के साथ 23,313 पर पहुंचा है। टाटा मोटर्स, HDFC, भारतीय एयरटेल, L&T, M&M ये सभी निफ्टी के टॉप गेनरों की लिस्ट में शामिल हैं यानी कि इन शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। अहम ये है कि 10 सेकेंड में ही इन्वेस्टर्स ने करीब छह लाख करोड़ रुपये कमा लिए। बाजार खुलते ही बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयरों में करीब 3.5 प्रतिशत का उछाल दिखा तो टाटा मोटर्स में पांच प्रतिशत की बढ़त दिखी। आईटी, मेटल और रियल्टी के शेयरों में उछाल दिखा।
क्या है उछाल की वजह?
आरबीआई रेपो रेट में कटौती और इलेक्ट्रॉनिक्स पर ट्रंप के टैरिफ में राहत देना ही शेयर बाजार में तेजी की वजह मानी जा रही है। बारत समेत दुनियाभर के बाजारों में इसका सकारात्मक असर देखने को मिला है। वॉल स्ट्रीट से लेकर जापान तक के बाजारों में रौनक का माहौल है। बता दें कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ऑटोमेकर्स को मदद पहुंचाने की बात कही थी और इसके बाद ही ऑटो सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उछाल दिखा है। ट्रंप के ऑटोमेकर्स से किए गए वादे के बाद अब इन्वेस्टर्स भी काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हाल ही में दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी और इसके बाद ही भारत समेत दुनियाभर के बाजारों पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला था। दुनियाभर के बाजार ट्रंप के फैसले के बाद धड़ाम हुए थे और निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपये पल भर में ही स्वाहा हो गए थे। ट्रंप के फैसले से विकासशील देशों के अधिक प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply