Skating World Championship में भारत का पहला गोल्ड, आनंदकुमार वेलकुमार ने दिखाया कमाल; PM मोदी ने सराहा

Skating World Championship Anandkumar Velkumar: भारतीय स्केटिंग के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। 22 वर्षीय आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन के बेइदाईहे में आयोजित स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाया है। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनंदकुमार को बधाई दी।
स्केटिंग की दुनिया का चमकता सितारा
इससे पहले 2025 के अप्रैल में चेंगदू में आयोजित वर्ल्ड गेम्स में 1000 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर आनंदकुमार ने रोलर स्पोर्ट्स में भारत का पहला मेडल अपने नाम किया। अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड पदक ने उन्हें भारत का पहला स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियन बना दिया। इस दौरान उन्होंने 43.072 सेकंड का का समय लिया था। वहीं, 1000 मीटर स्प्रिंट में उन्होंने 1:24.924 मिनट का शानदार समय दर्ज किया, जो उनकी गति और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।
आनंदकुमार की जीत के साथ ही भारत ने जूनियर कैटेगरी में भी कमाल किया। युवा स्केटर कृष शर्मा ने जूनियर 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीता, जो चैंपियनशिप में भारत के लिए डबल खुशी लेकर आया। इससे भारतीय स्केटिंग टीम की गहराई और भविष्य की संभावनाओं का पता चलता है।
PM मोदी ने दी बधाई
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा 'आनंदकुमार वेलकुमार को सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट में स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतने पर गर्व। उनकी दृढ़ता, गति और उत्साह ने उन्हें भारत का पहला स्केटिंग विश्व चैंपियन बना दिया। उनकी यह उपलब्धि असंख्य युवाओं को प्रेरित करेगी। बधाई और भविष्य की सभी सफलताओं के लिए शुभकामनाएं।'
इसके अलावा पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा 'भारतीय खेलों के लिए यह एक शानदार क्षण है! आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाया। चैंपियन, तुम पर गर्व है!'
10 साल की उम्र में शुरू की रोलर स्केटिंग
बता दें, आनंदकुमार वेलकुमार का जन्म गुजरात में हुआ और उन्होंने सिर्फ 10 साल की उम्र में रोलर स्केटिंग शुरू की। उनके कोच और परिवार के सपोर्ट से उन्होंने धीरे-धीरे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। 2021 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 15 किमी एलिमिनेशन रेस में सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाया। इसके बाद 2023 एशियन गेम्स (हांगझोउ) में 3000 मीटर टीम रिले में ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत को योगदान दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply