एस. जयशंकर ने ढाका में पाकिस्तान के स्पीकर से की मुलाकात, भारत में उठे इसे लेकर सवाल
S. Jaishankar Met Pakistani Speaker: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के स्पीकर सरदार अयाज सादिक से संक्षिप्त शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहले उच्च स्तरीय संपर्क के रूप में देखी गई, लेकिन दोनों देशों के अधिकारियों ने इसे केवल औपचारिक और शोक संबन्धी आदान-प्रदान बताया। इससे पहले जयशंकर और सादिक को हाथ मिलाते और अभिवादन करते देखा गया। इस संक्षिप्त मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने इसे सोशल मीडिया पर भी बताया।
सूत्रों से मिली ये जानकारी
सीएनएन-न्यूज 18 ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि ये मुलाकात पूरी तरह से अनौपचारिक थी। इसे किसी भी प्रकार की द्विपक्षीय बातचीत या राजनीतिक चर्चा के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। सूत्रों ने बताया कि ऐसे शिष्टाचार आदान-प्रदान बहुपक्षीय कार्यक्रमों, जैसे राजकीय अंत्येष्टि में सामान्य प्रोटोकॉल के तहत होते हैं।
भारतीय अधिकारियों ने दी सफाई
भारतीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ढाका केवल अंतिम संस्कार का स्थल था और इसने भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मध्यस्थता या संवाद में भूमिका नहीं निभाई। संक्षिप्त मुलाकात से भारत की पाकिस्तान नीति में कोई बदलाव नहीं आता। भारत का रुख अपरिवर्तित है और सीमा पार आतंकवाद से मुक्त वातावरण में ही संबंधों का सामान्यीकरण संभव है। इस तरह, ढाका में हुई संक्षिप्त मुलाकात को केवल शिष्टाचार और शोक समारोह का हिस्सा बताया गया, और इसे भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी राजनीतिक या रणनीतिक वार्ता के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply