Haryana Crime: हत्या की सजा काटकर आए व्यक्ति का मर्डर, बदला लेने के लिए आरोपी ने मारी 6 गोलियां

Palwal News:हरियाणा के पलवल में एक व्यक्ति की 6गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही उसकी पत्नी से भी मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने घर जाकर उसके बेटे को गोली मार दी। युवक ने पड़ोसियों के घर में छिपकर जान बचाई। ग्रामीणों को आता देख बदमाश फरार हो गए। मृतक की पहचान काशीपुर गांव निवासी बिजेंद्र सिंह (55) के रूप में हुई है। परिवार का आरोप है कि 20साल पहले गांव के पप्पू की हत्या हुई थी। इस मामले में बिजेंद्र ने 7साल की सजा काटी। पप्पू के बेटे दीपांशु ने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बिजेंद्र की हत्या की है। कैंप थाना पुलिस ने मृतक किसान की पत्नी की शिकायत पर गांव के ही निवासी 18लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में काशीपुर निवासी श्यामवती ने कहा है कि वह और मेरे पति बिजेंद्र सुबह 10 बजे घर से खेतों में पशुओं का चारा लेने गए थे। हम चारा लेकर घर लौटकर आ रहे थे। उसी दौरान गांव के ही दिपांशु, तुषार, कुलदीप, संदीप, गौरव, सौरव, कृष, प्रवीण, सतबीर, विपिन, भगत सिंह, जयसिंह, परविंद्र, राजबीर, साहिल, राजबीर, ओमप्रकाश व गुलाब हाथों में अवैध हथियार, लाठी-डंडे लेकर आ गए। श्यामवती ने आगे बताया कि कुछ लोग बाइक पर थे और कुछ लोग पैदल थे। उन्होंने हम दोनों को घेर लिया और दिपांशु, तुषार और कुलदीप ने हाथ में लिए अवैध हथियारों से पति बिजेंद्र पर फायरिंग शुरू कर दी। पति को 5-6 गोली लगी, जिससे पति बिजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। मैंने पति को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने मुझपर लात घूंसे बरसाए और दूर फेंक दिया। महिला ने कहा कि इसके बाद सभी आरोपी बाइकों व पैदल गांव की तरफ चले गए। वहां उन्होंने मेरे घर जाकर बेटे सचिन पर गोली चला दी। सचिन को एक गोली लगी तो वह भागकर पड़ोसियों के घर में घुस गया। इसके बाद ग्रामीणों के एकत्रित होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए।
20 साल बाद पिता की हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को दिया अंजाम
ग्रामीणों ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी। इसके बाद पति के शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों के मुताबिक, 20 साल पहले दीपांशु के पिता पप्पू की गांव में हुए झगड़े में लगी चोटों के कारण मौत हो गई थी। इस मामले में बिजेंद्र पर केस दर्ज हुआ था। 2011 में कोर्ट ने बिजेंद्र को 7 साल की सजा सुनाई। 2018 में सजा पूरी करने के बाद बिजेंद्र घर आ गया था। बिजेंद्र के परिवार का आरोप है कि दीपांशु ने 20 साल बाद अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।
जांट में जुटी पुलिस
पलवल डीएसपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि बिजेंद्र की पत्नी श्यामवती की शिकायत पर गांव के ही दिपांशु, तुषार, कुलदीप, संदीप, गौरव, सौरव, कृष, प्रवीण, सतबीर, विपिन, भगत सिंह, जयसिंह, परविंद्र, राजबीर, साहिल, राजबीर, ओमप्रकाश व गुलाब के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply