Haryana News: मातम में बदली नए साल की खुशिया, रोहतक में दम घुटने से तीन युवकों की मौत
Rohtak News: हरियाणा के रोहतक में एक बड़ा हादसा सामने आया है जहां बीती रात की रात को नए साल की जश्न पार्टी के बाद खाना बनाने वाले तीन युवकों की बंद कमरे में अंगीठी जलाने से दम घुटने से मौत हो गई है। जैसे ही आज शाम को इस हादसे की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची।
रोहतक शहर के चमारिया रोड पर एक फौजी फार्म हाउस पर जब न्यू ईयर पार्टी के बाद खाना बनाने आए तीन नेपाली युवकों की सोते समय अंगीठी जलाने से दम घुटने से मौत हो गई। हादसा रोहतक शहर के कच्चा चमारिया रोड स्थित फौजी फार्म हाउस पर हुआ।जानकारी के अनुसार, तीन युवककमल, संतोष और राजकुमारन्यू ईयर पार्टी में खाना बनाने के लिए फार्म हाउस पर बुलाए गए थे। रात को नए साल की पार्टी खत्म करने के बाद सभी चले गए थे मगर तीनों एक कमरे में सो गए और ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गए। आशंका जताई जा रही है कि अंगीठी से निकली गैस के कारण तीनों का दम घुट गया।जब टेंट वाला अपना सामान उठाने पहुंचा तो काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर संदेह हुआ उसके फार्म हाउस मालिक को बुलाया गया उसने कमरे में जाकर देखा तो तीनों युवक मृत अवस्था में पड़े मिले। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
इलाके में शोक में माहौल
सूचना मिलते ही रोहतक सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पीजीआई रोहतक के पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। मृतकों की उम्र 22 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण अंगीठी से निकली गैस प्रतीत हो रहा है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कल करवाया जा सकता है।न्यू ईयर पार्टी के बाद हुए इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक का माहौल है।
दम घुटनेसे हुई मौत
पुलिस सिटी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि आज हमे शाम को सूचना मिली थी कि तीन लोग एक कमरे में मृत पड़े हुए है मौके पर जाकर पाया कि फार्म हाउस पर कमल नाम का नेपाल का रहने वाला एक साल से खाना बनाने का काम करता है। वहां पर दो ओर उसके दोस्त आ खाना बनाने गए थे। कमल का जन्म दिन भी था रात के समय उन्होंने पार्टी की कुछ शराब पी और बंद कमरे में अंगीठी जला कर सो गए और तीनो की जहरीली गैस बनने से दम घुटने से मौत हो गई। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए रख दिया है अभी 72घंटे के लिए रखा गया है। उनके परिजनों के आने के बाद पोस्ट मार्टम करवाया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply