'अंग्रेजों की वजह से RCB को फिर मुंह की खानी पड़ेगी', IPL 2025 से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी का बयान
Adam Gilchrist On RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वें सीजन आज से शुरु हो रहा है। इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने RCB को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि RCB को इस बार भी हार का सामना करना पड़ेगा।
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) साल 2008 से IPL का हिस्सा है। लेकिन इस टीम ने एक बार भी IPL का खिताब अपने नाम नहीं किया। हर बार टीम को हार का सामना करना पड़ा। RCB टीम का मालिकाना हक United Spirits Limited के पास है। तो वहीं, KKR टीम के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान हैं।
RCB को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी
दरअसल, आज से IPL 2025 का 18वें सीजन शुरु हो रहा है। इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व आईपीएल विजेता एडम गिलक्रिस्ट RCB को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है 'आरसीबी आईपीएल 2025 में सबसे आखिरी पायदान पर रहेगी।'
एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी इस भविष्यवाणी का कारण बताते हुए कहा है 'मुझे लगता है कि एक उचित संभावना है कि आरसीबी आखिरी स्थान पर रहेगी। क्योंकि मैं इसे इस बात पर आधारित कह रहा हूं कि टीम में बहुत सारे अंग्रेज खिलाड़ी हैं।' बता दें, गिलक्रिस्ट ने ये बयान क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में दिया है। जहाम उनके साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी मौजूद थे। ऐसे में माना जा रहा है कि गिलक्रिस्ट ने ये बयान सिर्फ माइकल वॉन की टांग खींचने के लिए दिया हो। बता दें, एडम गिलक्रिस्ट पूर्व IPL विजेता कप्तान हैं। उन्होंने साल 2009 में इस लीग का खिताब जीता था।
RCB ने इन 3 खिलाड़ियों पर लगाया पैसा
बता दें, RCB ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इंग्लिश खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए काफी पैसा लगाया हैं। RCB ने नीलामी के दौरान इंग्लिश खिलाड़ी फिल सॉल्ट को 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके अलावा लियाम लिविंगस्टन को 8.75 करोड़ रुपये में और जैकब बेथेल को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था।
Leave a Reply