Raja Murder Case: एक महीने बाद किस हाल में है सोनम रघुवंशी, जेल से आई हैरान करने वाली खबर!

Sonam Raghuvanshi In Jail:मेघायल के हनीमून मर्डर केस की आरोपी सोनम रघुवंशी का पुलिस की कैद में अब एक महीना पूरा हो गया है। इंदौर की रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम आरोपी है। जो एक बार फिर सुर्खियों में है। शिलांग की जेल में सोनम रघुवंशी को एक महीना हो गया है लेकिन, उसके तेवर अब भी वैसे ही है।
सोनम को कई पछतावा नहीं
सोनम में पुलिस की कैद में रहकर भी कोई बदलाव नहीं है। उसे अपने पति को मारने का भी कोई पछतावा नहीं है और न ही उसके परिवार का कोई सदस्य उनसे मिलने आया है। सोनम जेल के माहौल में भी ढल गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनम अन्य महिला कैदियों के साथ अच्छी तरह घुल-मिल गई है। वह हर रोज सबह ठीक समय पर उठती है और जेल मैनुअल का पालन करती हूं।
पति की हत्या पर बात नहीं
जानकरी के मुताबिक, सोनम अपने पति की हत्या के बारे या निजी जीवन के बारे में किसी भी कैदी या जेल प्रशासन से बात नहीं करती है। वह जेल वार्डन के कार्यालय के पास रह रही है और दो विचाराधीन कैदियों के साथ उसको रखा गया है। हालांकि, सोनम को अभी तक जेल के अंदर कोई काम नहीं सौंपा गया है लेकिन, उसे सिलाई और कौशल विकास से जुड़े अन्य काम सिखाए जाएंगे।
परिवार से बना ली दूरी
जेल के नियमों के अनुसार, सोनम अपने परिवार के सदस्यों से मिल सकती है, लेकिन उसने किसी से मुलाकात या फोन नहीं किया है। बता दें कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। नौ दिन बाद दोनों 20 मई को मेघालय में अपने हनीमून के लिए रवाना हुए। इसके बाद खबर आई कि दोनों लापता हो गए। उनसे संपर्क न कर पाने पर उनके परिवारों ने पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद लापता का मामला हत्या में बदल गया, जब राजा का शव 2 जून को एक खाई में मिला।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply