हाईकोर्ट के जज को हटाने के लिए संसद में महाभियोग चलाने की तैयारी, जानें क्या है पूरा मामला
Madras Highcourt Justice Swaminathan: मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस जीआर स्वामीथान के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत इंडिया गठबंधन के 100 सांसदों ने महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी की है। सांसदों ने एक प्रस्ताव लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंपा है। यह कदम जस्टिस स्वामीनाथन द्वारा दिए गए एक आदेश को लेकर उठाया जा रहा है।
दरअसल, जस्टिल जीआर स्वामीनाथन ने 4 दिसंबर को एक मंदिर और दरगाह से जुड़े मामले में हिन्दुओं के पक्ष में फैसला सुनाया था। उन्होंने सुब्रमनिया स्वामी मंदिर के अधिकारियों को शाम 6 बजे तक दिपक जलाने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद तमिलनाडु सरकारी भड़क गई थी और आदेश मानने से इनकार कर दिया था।
मंदिर के अधिकारों की पुष्टी
विरोध का कारण इसकी सिकंदर बादशाह दरगाह से निकटता बताई जा रही है। इसके अलावा कार्तिकई दीपक आमतौर पर पहाड़ी पर स्थित उचिपेल्लैयार मंदिर के पास दीपा मंडपम पर जलाया जाता था। जस्टिस स्वामीनाथन ने इन सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया था। अपने फैसले में न्यायाधीश ने साफ तौर पर कहा था कि दीपथून पर दीप जलाने से दरगाह या मुसलमानों के अधिकारों का कोई हनन नहीं होगा। लेकिन, उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि दीप नहीं जलाया गया तो इससे मंदिर के अधिकार का हनन होगा।
तमिलाडु सरकार ने नहीं माना फैसला
जस्टिस स्वामीनाथन के आदेश को तमिलनाडु सरकार ने लागू करने से इनकार कर दिया। सरकार ने इसके पीछे कानून-व्यवस्था खराब होने का हवाला दिया था। अब इसी आदेश को आधार बनाकर महाभियोग लाने की तैयारी हो रही है। तमिलनाडु सरकार ने इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। दूसरी तरफ जस्टिस स्वामीनाथन ने कहा कि भले ही यह परंपरा का मामला हो लेकिन, दीपथून पर दीप जलाकर मंदिर का शीर्ष पर अधिकार जताना जरूरी है। उन्होंने 1923 के एक फैसले का भी जिक्र किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply