प्रेम कुमार चुने गए बिहार विधानसभा के स्पीकर, जानें क्या-क्या पावर होगी उनके पास
Prem Kumar Speaker Of Bihar Assembly: बिहार विधानसभा के स्पीकर का चुनाव हो गया है। भाजपा विधायक प्रेम कुमार को विधानसभा स्पीकर चुना गया है। उन्हें विपक्षी विधायकों का भी समर्थन मिला है। प्रेम कुमार ने सोमवार यानी 1 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। वे अकेले ही इस पद के लिए दावेदार थे, इसलिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा था।
प्रेम कुमार के स्पीकर बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं पूरे सदन की ओर से प्रेम कुमार को बधाई देता हूं उनके पास लंबा अनुभव है और वे सदन में कामकाज में पूरा सहयोग करेंगे। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि पूरा सदन एक बार खड़ा होकर उन्हें सम्मान दें।
कौन हैं भाजपा विधायक प्रेम कुमार
प्रेम कुमार बिहार भाजपा के सबसे वरिष्ठ एवं प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं। वह गया शहर से लगातार नौ बार विधायक चुन गए हैं। उनकी वरिष्ठता, अनुभव और संसदी प्रक्रियाओं पर पकड़ को देखते हुए एनडीए ने उन पर भरोसा जताया है। 70 वर्षीय प्रेम कुमार सबसे वरिष्ठ विधायक है। बता दें कि प्रेम कुमार 1990 में पहली बार विधायक का चुनाव जीते थे। उसके बाद 2005 में नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री बने। इसके बाद 2015 में भाजपा ने उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी दे चुकी है।
स्पीकर के पास कितनी पावर
संविधान की धारा 178 में विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति का प्रावधान है। नई सरकार बनते ही स्पीकर का चुनाव कराने की परंपरा है। सबसे बड़ी बात ये है कि स्पीकर के पास दलबदल कानून के तहत विशेष शक्ति भी प्राप्त होती है। दलबदल कानून के तहत स्पीकर के पास विशेष शक्तियां प्राप्त होती हैं। किसी विधायक को दलबदल के आधार पर अयोग्य घोषित करने का अधिकार स्पीकर के पास ही होता है। गठबंधन सरकारों में यह पद और भी महत्वपूर्ण हो जाता हैस क्योंकि छोटे दलों में टूट का खतरा हमेशा बना रहता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply