82 DSP…90 इंस्पेक्टर और 1000 के ज्यादा कॉन्स्टेबल, अयोध्या में ड्यूटी के दौरान इस चीज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पुलिसकर्मी
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही है। इस समारोह में पीएम मोदी समेत कुछ खास लोगों को न्यौता दिया गया है। इसके अलावा अयोध्या में सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ इंतजाम किए है। इसके लिए एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ के साथ ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली है। साथ ही जिन पुलिस कर्मियों की अयोध्या में ड्यूटी लगाई गई है वह स्मार्टफोन का इस्मतेमाल नहीं कर सकेंगे।
ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का नहीं पाएंगे इस्तेमाल
दरअसल अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 7 समारोह का आयोजन किया गया है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी प्राण प्रतिष्ठा गर्भगृह में रखेंगे। इसके लिए यूपी पुलिस ने 22 से 26 जनवरी को पुलिसकर्मियों को आदेश दिए है कि वह ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
पुलिस मुख्यालय लखनऊ ने जारी किए आदेश
इसके लिए पुलिस मुख्यालय लखनऊ द्वारा जारी किए निर्देशों के अनुसार, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के वक्त संवेदनशील इलाकों में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। क्योंकि फोन का इस्तेमाल करते वक्त पुलिसकर्मी ड्यूटी पर ध्यान नहीं दे पाते है। यह आदेश 22 से 26 जनवरी तक लागू रहेगा।
अयोध्या को कई जोनों में बांटा
साथ ही अयोध्या को सुरक्षा के लिहाज से कई जोन में बांटा गया है। रेड और येलो जोन की ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही पुलिस ने कई कंपनियों ने पुलिस से संपर्क किया है जो ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डेटाबेस पर काम करते हुए पूरे इलाके की सुरक्षा को और मजबूत करेंगी।
बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारी पुलिस बल तैनात किए गए है। पीएम मोदी की सुरक्षा में तीन डीआईजी, 17 एसपी,40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 इंस्पेक्टर के साथ 1000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल और 4 कंपनी पीएसी की तैनात की गई है। साथ ही कमांडो और केंद्रीय सुरक्षाबल के जवानों को भी तैनात किया जाएगा।
Leave a Reply