Paramahansa Acharya: ‘गोली मारेगा उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा’, परमहंस आचार्य का स्वामी प्रसाद मौर्य पर विवादित बयान

Paramahansa Acharya: जगतगुरु परमहंस आचार्य अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। परमहंस आचार्य ने एक बार फिर कुछ ऐसा बोल दिया जिससे विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, इस बार उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोला है।
परमहंस आचार्य ने कहा कि जो भी स्वामी प्रसीद मौर्या को गोली मारेगा उसे वह 25 करोड़ का इनाम देंगे। परमहंस आचार्य ने बयान देते हुए कहा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा उसको 25करोड़ का इनाम दूंगा। पैसे उसके घर भिजवा दूंगा। उसकी विधिक सहायता भी करूंगा। इसने सभी हदें पार कर दी हैं। अब इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
‘जरूरत पड़ने पर मैं स्वयं गोली मारूंगा’
परमहंस आचार्य ने आगे कहा, 'इसके बावजूद अगर इसको किसी ने गोली नहीं मारी तो जरूरत पड़ने पर मैं स्वयं गोली मारूंगा। मैंने देश का विभाजन करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना और स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला जलाया है। गौरतलब है कि शनिवार को बांदा में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था जिसके बाद एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान का विभाजन इसलिए हुआ क्योंकि हिंदू महासभा ने दो राष्ट्रों की मांग की थी। जो लोग हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं वे राष्ट्र के दुश्मन हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि यदि कोई हिंदू राष्ट्र की बात करता है तो वो देश का दुश्मन है।
Leave a Reply