निजामुद्दीन दरगाह की दिवार गिरने 6 लोगों की मौत, अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR

Nizamuddin Wall Collapsed: 15 अगस्त 2025 शुक्रवार को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित दरगाह शरीफ पत्ते शाह के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हुमायूं के मकबरे की एक दीवार अचानक ढह गई।जुमे का दिन होने के कारण दरगाह में भीड़ अधिक थी, जिससे हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हुए। जानकारी के अनुसार, ढही हुई दीवार लगभग 50वर्ष पुरानी थी। हादसे के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 290, 125 और 106 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 3:55बजे निजामुद्दीन थाने की पुलिस को सूचना मिली कि हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह शरीफ पत्ते वाली के एक कमरे की दीवार और छत ढह गई। जिसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ व दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। सुरक्षाबलों की टीम ने 12लोगों को मलबे से बाहर निकला। घायलों को तत्काल एम्स ट्रॉमा सेंटर, लोकनायक अस्पताल, और आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने 3पुरुषों संग तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply