इंतजार हुआ खत्म! गुवाहाटी–कोलकाता रूट पर दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें इसकी खासियत और किराया
Vande Bharat Sleeper Train:नए साल की शुरुआत में भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी-कोलकाता (हावड़ा) रूट पर चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन लंबी दूरी की रात की यात्राओं को तेज, सुरक्षित और आरामदायक बनाएगी।
ट्रेन की मुख्य विशेषताएं
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच (11AC 3-टियर, 4AC 2-टियर और 1AC फर्स्ट क्लास)। होंगे। 180 किमी/घंटा की स्पीड से चलने वाली इस ट्रेन में लगभग 823 सफर कर सकेंगे। अब अगर इसकी सुरक्षा और सुविधाओं की बात करें तो इसमें कवच (KAVACH) एंटी-कोलिजन सिस्टम, इमरजेंसी टॉक-बैक, UV-C डिसइन्फेक्शन, ऑटोमैटिक प्लग डोर्स, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, फायर सेफ्टी सिस्टम, CCTV और क्रैशवर्थी डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन पूरी तरह एयर-कंडीशंड होगी और लंबी दूरी (1,000+ किमी) के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई है। यात्रियों को आरामदायक कुशन वाले बर्थ, आसान ऊपरी बर्थ एक्सेस और बेहतर सस्पेंशन मिलेगा।
किस रूट पर चलेगी ट्रेन?
बता दें, ट्रेन गुवाहाटी से हावड़ा (कोलकाता) के बीच चलेगी। जिसमें न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगईगांव, न्यू फरक्का, मालदा, न्यू जलपाईगुड़ी, बंडेल स्टॉपेज शामिल हैं। यह रूट उत्तर-पूर्व भारत को पश्चिम बंगाल से बेहतर तरीके से जोड़ेगा।
कितना देना होगा किराया?
रेलवे ने किराया हवाई यात्रा से काफी कम रखा है
- AC 3-टियर: लगभग 2,300 रुपये
- AC 2-टियर: लगभग 3,000 रुपये
- AC फर्स्ट क्लास: लगभग 3,600 रुपये
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply