दिल्ली में 'No PUC, No Fuel' का असर...पहले दिन कटा रिकॉर्डतोड़ चालान, 61 हजार PUCC जारी
No PUC No Fuel In Delhi:देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए शुरू किए गए 'नो PUC, नो फ्यूल' अभियान के पहले दिन ही सख्ती का असर दिखाई दिया। इस नियम के तहत वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) के बिना वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जा रहा है। अभियान के पहले 24घंटों में 61हजार से अधिक PUC प्रमाणपत्र जारी किए गए, जबकि बिना वैध PUC के 3,746वाहनों का चालान काटा गया।
अभियान की घोषणा के बाद PUC केंद्रों पर लंबी कतारें लगीं। 17दिसंबर को ही 29,938प्रमाणपत्र जारी हुए, जो अगले दिन बढ़कर कुल 61हजार से ज्यादा हो गए। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि सख्ती के साथ-साथ जनता में जागरूकता और अनुपालन भी बढ़ रहा है। इसके अलावा आंकड़ों की मानें तो 2025में अब तक PUC उल्लंघन के लिए 8.22लाख चालान काटे जा चुके हैं, जो पिछले सालों की तुलना में तीन गुना से ज्यादा है। GRAP अवधि में ही 1.56लाख चालान जारी हुए, जिनमें से प्रत्येक पर 10हजार रुपये का जुर्माना है।
अभियान की शुरुआत और सख्त कार्रवाई
बता दें, ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-4के तहत लागू इस अभियान की शुरुआत 18दिसंबर से हुई। दिल्ली की सीमाओं, टोल प्लाजा और पेट्रोल पंपों पर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने सघन जांच अभियान चलाया। प्रमुख प्रवेश द्वारों पर करीब 5,000वाहनों की जांच की गई, जिसमें 568गैर-अनुपालन वाले या गैर-गंतव्य वाहनों को दिल्ली में प्रवेश से रोका गया। इसके अलावा 217ट्रकों को पूर्वी और पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ा गया।
यह अभियान केवल वाहनों तक सीमित नहीं है। दिल्ली सरकार वाहन उत्सर्जन के साथ-साथ सड़क धूल, निर्माण अपशिष्ट और कचरा प्रबंधन पर भी कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में 2,300 किलोमीटर सड़कों की मैकेनाइज्ड स्वीपिंग की गई, 5,524 किलोमीटर पर एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल हुआ और 132 अवैध कचरा डंपिंग पॉइंट बंद किए गए। साथ ही, 38 हजार मीट्रिक टन से अधिक पुराने कचरे का निपटान किया गया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply