पिघली पटरियां...! बालासोर जैसा हादसा होने से टला,DRM ने खुद लिया संज्ञान
LUCKNOW: लखनऊ के निगोहा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया।दरअसल, निगोह स्टेशन की लूप लाइन से एक ट्रेन गुजर रही थी।तभी ट्रेन के लोको पायलेट को झटका महसूस हुआ जिसके बाद लोको पायलेट ने मौके पर ही ट्रेन रोक दी। लोको पायलेट ने गर्मी के कारण पटरियों के फैलने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इस मामले पर DRM लखनऊ ने खुद संज्ञान लिया है।
एक तरफ देश में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जहां कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं गर्मी की वजह से भीषण ट्रेन हादसा होने से बच गया। दरअसल, घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहां रेलवे स्टेशन की है। जहां से रेलवे स्टेशन से जैसे ही नीलांचल एक्सप्रेस गुजरी,वैसे ही ट्रेन की पटरी गर्मी के कारण पिघलकर फैल गई। ट्रेन को मेन लाइन की जगह लूप लाइन से भेजा गया था। ट्रेन के पटरी पर चलने के दौरान जैसे ही लोको पायलट को झटका महसूस हुआ तो उसने ट्रेन को रोक दिया। इसके साथ ही लोको पायलट ने तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने पटरी को ठीक किया।माना जा रहा हैं की यह घटना ट्रैक की खराब मेंटेनेंस की वजह से हुई है।फिलहाल इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ के DRM सुरेश सापरा ने जांच कमेटी गठित कर दी है।
इस से पहले हुआ था यह हादसा
तीन ट्रेनें कोलकाता-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी,बालासोर में एक भीषण दुर्घटना का शिकार हुईं। जिसमें कम से कम 280 लोगों की जान चली गई, और 900 से अधिक लोग घायल हुए।हादसा कोलकाता से करीब 250किलोमीटर दक्षिण और भुवनेश्वर से 170किलोमीटर उत्तर में बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब सात बजे हुआ था।
Leave a Reply