सोनम ने रची थी हत्या की दोहरी साजिश, दूसरी महिला को बनाना था बलि का बकरा; राजा रघुवंशी हत्याकांड में खुलासा
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड से पूरा देश सहम गया है। मेघालय में हनीमून के दौरान राजा की हत्या की साजिश उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर रची थी। लेकिन इस बीच इस मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में हत्यारों ने बताया कि उनका प्लान न केवल राजा की हत्या तक सीमित था, बल्कि उन्होंने एक अज्ञात महिला को मारकर उसका शव जलाने और उसे सोनम का शव बताने की पूरी प्लानिंग कर ली थी।
खौफनाक साजिश का खुलासा
मेघालय पुलिस के डीआईजी के अनुसार, राजा की हत्या की प्लानिंग उसकी शादी से भी पहले से चल रही थी। इस प्लानिंग में सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह शामिल था। सोनम ने राजा को शादी के लिए राजी किया, लेकिन उसका इरादा हनीमून के दौरान उसे रास्ते से हटाने का था। जांच में सामने आया कि हत्यारों का प्लान राजा की हत्या के बाद सोनम को भी लापता दिखाने का था। इसके लिए वे एक अज्ञात महिला को मारकर उसका शव जलाने और उसे सोनम का शव बताने की साजिश रच रहे थे। ताकि पुलिस को लगे कि राजा के साथ सोनम की भी हत्या कर दी गई हैं।
सोनम ने हत्या के लिए चार लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया। हत्या के दिन 23 मई को फोटोशूट के लिए दोनों कपल एक सुनसान जगह पर पहुंचे। जहां सोनम ने हत्यारों के साख मिलकर उस पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
Leave a Reply