पति की शिकायतों ने ज्योति मौर्य की बढ़ाई मुश्किलें! नियुक्ति विभाग ने इस मामले पर जांच के दिए आदेश
SDM JYOTI: एक महिला घर को जोड़ सकती है तो उसे तोड़ने में भी सक्षम होती है ये साबित किया है एसडीएम ज्योति मौर्य ने। पहले पति को पढ़ाई करने के लिए मनाया और फिर मेहनत कर एसडीएम की कुर्सी अपने नाम की। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन, जब पति को ज्योति मौर्य पर शक हुआ तो उसने छानबीन की तो पता चला कि ज्योति तो उसे धोखा दे रही है और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चलाई हुई है। जैसे ही ज्योति के पकति को इस बात की पूरी तरह सच्चाई सामने आई तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गए। ज्योति मौर्य ने तो तलाक के लिए अर्जी भी डाल दी,पर पति ऐसा नहीं चाहता था क्योंकि ज्योति के दो बच्चे भी है।
ज्योति मौर्य की बढ़ सकती है मुस्किलें
इनसे परेशान होगा ज्योति के पति आलोक ने शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें ज्योति पर अनियमित लेनदेन संबंधी आरोप लगाए थे। जैसे-जैसे ये मामला मीडिया में फैलने लगा पुलिस ने इस पर शिकायत दर्ज की और ज्योति को एसडीएम की कुर्सी से सस्पेंड किया गया। मामला चल रहा था कि अब पुलिस ने ज्योति की मुस्किलें बढ़ा दी है। दरअसल नियुक्ति विभाग ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। इस पूरे मामले की जांच प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत करेंगे। आदेश मिलते ही पंत ने अपने स्तर से जांच के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया है।
पुलिस ने जांच के लिए गठन की कमेटी
इसमें प्रयागराज के एडीएम प्रशासन और वहीं की एसीएम फर्स्ट को भी रखा गया है। बता दें, कि पति आलोक मौर्य ने कई फोरम पर शिकायतें की हैं। इसमें नियुक्ति विभाग को भेजी शिकायत में अनियमित लेनदेन का भी जिक्र किया है। लिखित शिकायत में बताया कि ज्योति ने अपनी नौकरी के दौरान रुपयों का लेनदेन किया है जिससे भ्रष्टाचार फैला है। उधर आलोक की भी मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। बीवी ज्योति ने तो आलोक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ही। लेकिन भाभी ने भी आलोक के खिलाफ एक FIR दर्ज करवाई है। आलोक की भाभी शुभ्रा मौर्य का आरोप है कि शादी के बाद से उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। ससुराल वाले रुपयों के लिए मारपीट करते थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply