NUKE INDIA...भारत पर परमाणु हमला! अमेरिकी शूटर की बंदूक पर लिखी खौफनाक मंशा, ट्रंप को भी धमकी

America Catholic School Attack: अमेरिका में एक सनसनीखेज मामले ने दुनिया को हिलाकर रख दिया, जहां शूटर रॉबिन वेस्टमैन की बंदूकों पर ‘न्यूक इंडिया’, ‘माशा अल्लाह’ और ‘डोनाल्ड ट्रंप को मार डालो’ जैसे खतरनाक नारे लिखे मिले। ‘न्यूक इंडिया’ यानी भारत पर परमाणु हमले की साजिश, शूटर की कट्टरपंथी इस्लामिक विचारधारा से प्रेरित मानसिकता को उजागर करता है। उसकी मैगजीन पर ‘इजरायल का पतन’ जैसे संदेश भी लिखे थे, जो उसकी वैश्विक हिंसा की मंशा को बयां करते हैं। यह खुलासा न केवल हैरान करने वाला है, बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे की घंटी भी है।
यूट्यूब पर उगला हिंसा का जहर
हमले से पहले वेस्टमैन ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालकर खौफ का मंजर दिखाया, जिसमें राइफल, शॉटगन और पिस्टल का जखीरा नजर आया। उसने ठंडे लहजे में कहा, “ये हथियार मेरे लिए हैं, जरूरत पड़ी तो इस्तेमाल होगा।” वीडियो में उसने दो जर्नल का जिक्र किया—एक 60पन्नों का, दूसरा 150पन्नों का, दोनों सिरिलिक भाषा में। ये जर्नल उसकी नफरत और हिंसक मंसूबों का काला चिट्ठा माने जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ये वीडियो और जर्नल शूटर की खतरनाक सोच का पुख्ता सबूत हैं।
ट्रांसजेंडर गुस्सा और ट्रंप से टकराव
रॉबिन वेस्टमैन एक ट्रांसजेंडर था और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्रांसजेंडर अधिकारों पर सख्त नीतियों ने उसके गुस्से को आग में घी का काम किया। हथियारों पर ट्रंप को मारने की धमकी उसके राजनीतिक विद्रोह को दर्शाती है। कट्टरपंथ और निजी आक्रोश का यह घातक कॉकटेल वेस्टमैन को हिंसा के रास्ते पर ले गया। यह घटना नफरत, अतिवाद और राजनीतिक तनाव के खतरनाक मिश्रण को उजागर करती है, जो दुनिया के लिए एक चेतावनी है।
Leave a Reply