'आतंक का मकसद समाज को बांटना', श्रीनगर में राहुल गांधी ने की पीड़ित से मुलाकात
Rahul GandhiMet Victim Of Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल जाकर हमले में घायल एक पीड़ित से मुलाकात की और बाद में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बातचीत की।
राहुल गांधी ने कहा कि आतंकियों का मकसद समाज को बांटना है, लेकिन देश को एकजुट रहकर उनकी साजिश को नाकाम करना होगा। उन्होंने कहा, "मैं पूरे देश को यह संदेश देना चाहता हूं कि हम सब एक साथ खड़े हैं। जो कुछ हुआ, वो समाज को तोड़ने की कोशिश थी, जिसे हम सफल नहीं होने देंगे।"उन्होंने बताया कि उन्होंने एक घायल पर्यटक से मुलाकात की और इस दुख की घड़ी में सभी पीड़ित परिवारों के साथ उनका प्यार और समर्थन है।
सरकार के हर कदम का समर्थन करेंगे - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में उनकी सरकार की बैठक हुई है और आतंक के खिलाफ उठाए गए हर जरूरी कदम में कांग्रेस सरकार साथ खड़ी होगी। उन्होंने इस हमले को न सिर्फ सुरक्षा पर हमला, बल्कि समाज की एकता को तोड़ने की कोशिश बताया।
देश को एकजुट होकर देना होगा आतंक को जवाब
राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग इस हमले के बाद डटे हुए हैं और पूरे देश का उन्हें समर्थन मिला है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हर भारतीय को एकजुट होकर आतंक के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी। इससे ही आतंकियों की मंशा विफल होगी।
22 अप्रैल को हुआ हमला, 26 लोगों की मौत
बता दें कि 22अप्रैल को दक्षिण कश्मीर की बैसरन घाटी (पहलगाम) में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। इस हमले में 26निर्दोष लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए। यह घटना पूरे देश को हिला गई और चारों ओर शोक और गुस्सा देखा गया।
राहुल गांधी का यह दौरा बताता है कि विपक्ष इस हमले को सिर्फ एक सुरक्षा मुद्दा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता पर सीधा हमला मान रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply