पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट
Patna Civil Court Bomb Threat: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ई-मेल के जरिए धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। टाउन डीएसपी-2दीक्षा और पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। श्वान दस्ता को भी बुलाया गया है।
ई-मेल के जरिए धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोर्ट के तीनों गेट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहां से आने जाने वाले हरेक के सामानों की तलाशी ली जा रही है। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की भी जांच चल रही है।
जनवरी में भी हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
इससे पहले 5जनवरी 2024को पटना हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कोर्ट को यह धमकी उस समय मिली, जब जज और वकीलों से कोर्ट पूरी तरह भरा हुआ था। मौके पर पहुंची टाउन डीएसपी दीक्षा ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। ई-मेल के जरिए धमकी मिलने के बाद पुलिस हर बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है। वहीं सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता ने बताया कि यहां पिछले एक घंटे से हलचल बढ़ गई है।
कोर्ट के आसपास की सारी दुकानें बंद
धमकी मिलने के बाद पटना सिविल कोर्ट को बंद कर दिया गया है। साथ ही कोर्ट के आसपास की सारी दुकानें भी बंद कराई जा रही है। बाहर से एंट्री पर रोक लगा दी गई है। अंदर से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। जज की गाड़ियां भी एक-एक करके निकल रही हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply