‘तुम सुसाइड कर लो…मर जाओ तो माफ हो जाएगा लोन’, हैवान पति के खिलाफ महिला ने लगाई गुहार
UP Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। कहा कि उसके नाम पर लोन लिया गया है और अगर वह मर जाएगी तो यह लोन माफ कर दिया जाएगा। यह घटना कानपुर के बेकनगंज इलाके में हुई। पीड़ित महिला ने इस संबंध में बेकनगंज पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कानपुर पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी 2022 में मेराज नाम के युवक से हुई थी। शादी के बाद से मेराज और उसके परिवार वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। जब वह दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाई तो आए दिन उसके साथ मारपीट की जाने लगी। पीड़िता के मुताबिक, इस बीच वह गर्भवती हो गई और अपने बच्चे की खातिर सबकुछ सहती रही।
गर्भ में हुई थी बच्चे की मौत
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि मेराज और उसके परिवार वालों ने बच्चे का लिंग परीक्षण भी कराया और जब पता चला कि गर्भ में लड़की है तो उन्होंने उसे ठीक से खाना-पीना देना भी बंद कर दिया। प्रसव पीड़ा होने पर उसके ससुराल वालों ने उसे अस्पताल ले जाने से भी इनकार कर दिया। ऐसे में उसके गर्भ में जहर फैल गया और बच्चा गर्भ में ही मर गया।
आत्महत्या करने के लिए किया गयामजबूर
इस घटना के बाद पीड़िता अपने मायके चली गई, लेकिन कुछ दिन बाद मेराज माफी मांगकर उसे वापस ले आया। पीड़िता का आरोप है कि वापस लौटने पर मेराज ने उससे कहा कि उसने उसके नाम पर बहुत बड़ा कर्ज लिया है और अगर वह मर जाएगी तो यह कर्ज माफ कर दिया जाएगा। इस तरह आरोपियों ने अलग-अलग तरीकों से उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने की कोशिश की। लेकिन जब पीड़िता ने उसकी बात नहीं मानी तो मेराज ने उसे पीटा, हाईवे पर ले गया और तीन बार तलाक बोला और वहीं फेंककर चला गया।
वीडियो वायरल करने की धमकी दी
वहां से उसने अपने माता-पिता को फोन किया और वापस अपने माता-पिता के घर आ गई। पीड़िता ने बताया कि पति ने धमकी दी है कि उसके पास निजी पलों के वीडियो हैं। अगर वह ससुराल नहीं लौटी तो वह वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा। पुलिस ने पति मेराज समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट समेत अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply