मुस्कान कांड की यादें ताजा... राजस्थान में मिला नीले ड्रम में पति का शव, पत्नी हुई फरार
पत्नी हुई लापता
मृतक की पहचान 35 साल के हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई और शव को ड्रम में बंद कर छुपाया गया। हत्या के बाद से मृतक की पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता हैं।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को मकान मालिक की पत्नी किसी काम से छत पर गई थी। वहां अचानक तेज बदबू महसूस हुई। पहले तो उसने सोचा कि शायद कोई जानवर मरा होगा, लेकिन जब गंध और तेज हुई तो उसने आसपास तलाश की, जब नजर नीले ड्रम पर पड़ी, जिसके ढक्कन पर पत्थर रखा था। इसके बाद मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ड्रम खोला गया तो अंदर का मंजर देख सबके होश उड़ गए। नमक से ढका शव अंदर पड़ा था। इसके बाद एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से सबुत जुटाए गए।
कब हुई हत्या?
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि हंसराज का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है। हत्या के बाद शव को ड्रम में डालकर ऊपर नमक डाला गया ताकि जल्दी गलकर बदबू न फैले। भारी पत्थर रखने का मकसद भी यही रहा होगा कि ड्रम खुल न सके और किसी को शक न हो। फिर भी, पड़ोसियों ने पिछले कुछ दिनों से घर से अजीब गंध आने की बात बताई। जब बदबू असहनीय हो गई तभी राज खुला। अब बड़ा सवाल यही है कि हत्या कब हुई और ड्रम में शव कितने दिन से पड़ा था।
Leave a Reply