HARYANA NEWS: राहुल गांधी को अनिल विज ने लिया आड़े हाथ, कहा- ये हवा हवाई दबदबाई कबसे चलने लगी
HARYANA NEWS: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा नेता सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का उम्मीदवार घोषित किया। जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उनकी भूमिका की सराहना की। वहीं राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया और उनसे एफिडेविट मांगा है जिसपर अनिल विज ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये हवा हवाई दबदबाई कबसे चलने लगी अगर आपको कुछ कहना है तो लिखकर दीजिए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा नेता सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का उम्मीदवार घोषित किया। जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत ही कुशल उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन किया है जब जब वो सांसद रहे तब भी उनकी भूमिका अच्छी रही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने साउथ से अप राष्ट्रपति पद के लिए उनका नाम निर्वाचित किया है। उन्होंने कहा कि "उन्होंने बहुत ही कुशल तरीके से अपने दायित्व का निर्वाह किया है। भाजपा ने दक्षिण से हमारे उपराष्ट्रपति पद के लिए उनका नाम आगे किया है।
राहुल गांधी को अनिल विज ने लिया आड़े हाथ
वहीं राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया और उनसे एफिडेविट मांगा है जिसपर अनिल विज ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये हवा हवाई दबदबाई कबसे चलने लगी कोर्ट में तो ऐसा है नहीं दफ्तर में ऐसा है नहीं अगर आपको कुछ कहना है तो लिखकर दीजिए अगर उन्होंने कुछ कहना है तो वो लिखकर दें और फिर उसपर फैसला हो जाए। उन्होंने कहा कि हवा की बात को कैसे मान जाएगा।
Leave a Reply