हरियाणा के इस शहर में लगी भयानक आग, लाखों का माल जलकर राख
बहादुरगढ़:हरियाणा के बहादुरगढ़ में जूता फैक्ट्री में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए।
मामला बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी सेक्टर 17 में स्थित इना फुटवियर कंपनी का है। जहां शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जूते और चप्पल बनाने काम चल रहा था। उसी दौरान अचानक फैक्ट्री की पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में भगदड़ मच गई और सभी मजदूरों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है लेकिन इसके बावजूद फायर फाइरों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है क्योंकि फैक्ट्री के अंदर अत्यंत ज्वलनशील केमिकल और रबड़ मौजूद है। जिसकी वजह से आग रह रह कर भड़क रही है।
आपको बता दें कि किसी फैक्ट्री में करीब 20 दिन पहले भी आग लगने से फैक्ट्री के दो मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी और फैक्ट्री मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। अभी 2 दिन पहले ही फैक्ट्री में नई मशीनें लगाकर काम दोबारा शुरू किया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से आग ने फैक्ट्री को बर्बाद कर दिया। आग लगने के कारण फैक्ट्री मालिक को एक बार फिर से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply