जहरीली गैस के कारण दो कर्मचारियों की मौत, हेल्थ विभाग के सभी अधिकारी मौके से फरार
Narnaul Accident: हरियाणा के नारनौल जिले के नांगल चौधरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सीवर लाइन की सफाई के उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 10बजे नांगल चौधरी में एसबीआई बैंक पास हुआ। जहां सफाई के लिए उतरे दो कर्मचारियों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहनपुर निवासी अनुप और ढाणी बंधा वाली निवासी जोगेंद्र के रूप में हुई है। दोनों ही मृतकों की उम्र 28 और 30 साल है
बिना सेफ्टी किट के उतरे थे कर्मचारी
बताया जा रहा है कि, कर्मचारियों को कम्प्यूटर ऑपरेटर ने बिना सेफ्टी किट के लिए उतरने के लिए मजबूर किया था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और SDM मनोज कुमार मोके पर पहुंचे। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए नारनौल जिला हॉस्पिटल भिजवाया। दोनों ही मृतक पब्लिक हेल्थ विभाग मे ट्यूबेल चलाने का काम करते थे। । पब्लिक हेल्थ विभाग के सभी अधिकारी मौके से फरार हो गए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply