Youtuber Elvish Yadav: एल्विश यादव पर दर्ज हुई FIR, लगा मारपीट का आरोप
नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में फंस गए। उनके खिलाफ गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज हो गई है। एल्विश यादव पर आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ एल्वि यादव मारपीट की थी।
सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि पहले एल्विश यादव ने उन्हें मारा और उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसके बाद हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 53 में एफआईआर दर्ज करा दी। एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
इस वीडियो में ऐसा क्या है
सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें एल्विश यादव अपने साथियों के साथ सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) के पास जाते हैं। इस वीडिया में मैक्सटर्न को एल्विश बोलते हैं कि आओ बैठो। इस पर एल्विश यादव कहते हैं कि मैं हाथ मिलाने नहीं आया हूं। उसके बाद एल्विश यादव और उनके साथियों ने सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) के साथ मारपीट कर शुरू कर दी। इस हाथा-पाई में एल्विश की टी-शर्ट भी फट गई थी। आखिरी में एल्विश ने कहा कि अब बना वीडियो और सॉरी बोल। मैक्सटर्न हालांकि सॉरी बोलने से मना कर देते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply