Haryana News: लोकसभा चुनाव को लेकर अभय चौटाला ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 10 की 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी इनेलो
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर इनेलो की राज्य कार्यकारिणी की बैठक जीन्द में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की मौजूदगी में हुई। इस बैठक में प्रदेश भर से पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और ऐलनाबाद विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने पार्टी की रणनीति पर जोर दिया। अभय चौटाला ने कहा पार्टी लोकसभा के चुनावों के लिए पूर्ण रूप से तैयार है पार्टी 10की 10लोकसभा सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।
अभय चौटाला ने कहा सभी सीटों पर चार-चार, पांच-पांच नामों का पैनल प्राप्त हुआ है। अब उम्मीदवारों के फाइनल चयन प्रक्रिया के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती की अध्यक्षता में 5 सदस्यों की कमेटी का गठन किया। जिसमें पूर्व मंत्री श्याम सिंह राणा,राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद सिंह लोहान,नरेश शर्मा पूर्व विधायक,एडवोकेट जसबीर ढिल्लों को लिया। यह कमेटी 3 दिन के अंदर सभी लोकसभा सीटों का दौरा करके अपनी रिपोर्ट देगी। बाद में पार्टी सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की सहमति से उम्मीद्वारों का घोषणा कर दी जाएगी।
गठबंधन सरकार पर बरसे ओमप्रकाश चौटाला
वहीं, इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला ने गठबंधन सरकार पर बरसते हुए कहा कि आज प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। कानून व्यवस्था का दिवाला पीटा हुआ है,और अराजक तत्व सरेआम लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं उन्हें कानून को कोई खौफ नहीं है। प्रदेश का युवा रोजगार न मिलने के कारण विदेशों की तरफ भाग रहा है,
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply