'बिग बॉस 19' में नेपोटिज़्म की चिंगारी से भड़की तकरार, भिड़े गौरव–अमल
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में नेपोटिज़्म का मुद्दा फिर उभर आया जब गौरव खन्ना और अमल मलिक आमने–सामने आ गए। मामला तब शुरू हुआ जब फरहाना भट्ट और अमाल ने गौरव पर शो में “नकली” व्यवहार करने का तंज कसा। गौरव ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर फरहाना तीन महीने एक्टिंग कर सकती हैं, तो वह ऑस्कर की दावेदार हैं। उन्होंने अमल पर भी कटाक्ष किया कि अगर वह उन्हें एक्टिंग करते हुए देखते हैं, तो अमल खुद भी “स्ट्रगलिंग कंपोज़र” की तरह किरदार निभाते दिखते हैं। देखते ही देखते यह बहस उग्र हो गई।
गौरव ने तर्क दिया कि अमाल को उनकी पारिवारिक विरासत के कारण सलमान खान जैसे स्टार्स से मिलना आसान रहा, जबकि उनके जैसे कलाकार को ऐसा मौका मिलने में वर्षों लग जाते हैं। अमाल ने इस बात का विरोध किया और कहा कि हर कलाकार का संघर्ष अलग और बराबर अहम होता है। बीच में मालती ने आकर माहौल शांत करते हुए कहा कि मेहनत सबकी अपनी होती है और किसी के सफर की तुलना दूसरे से नहीं की जा सकती।
प्रोमो में बिग बॉस का सख्त लहजा, कैप्टेंसी पर नया ड्रामा
नए प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस सभी घरवालों को असेंबली रूम में बुलाते हैं और साफ कहते हैं कि उन पर लगने वाले बायस्ड और चीटिंग वाले आरोपों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। घरवाले गौरव की कैप्टेंसी को लेकर नाराज़ थे और आरोप लगा रहे थे कि फैसला एकतरफा था। प्रोमो में खुलासा किया गया कि कैप्टेंसी गौरव से हटाकर घरवालों द्वारा चुने गए शहबाज को दे दी गई। जैसे ही घरवाले बाहर आए, गौरव और अमल की भिड़ंत फिर छिड़ गई। अमल ने तंज कसते हुए कहा, “हां बदला फैसला, तो क्या... ऐसे ही अमल मलिक नहीं हूं मैं!”
मृदुल तिवारी का आरोप—अनुचित एलिमिनेशन
इस ड्रामे के बीच एक और बड़ा मोड़ तब आया जब यूट्यूबर मृदुल तिवारी शो से बाहर हो गए। बाहर निकलते ही उन्होंने मेकर्स पर अनुचित एलिमिनेशन का आरोप लगाया और फरहाना व तान्या मित्तल के गेम को भी कठघरे में खड़ा किया। मृदुल ने कहा कि शो के असली हकदार विजेता गौरव खन्ना ही हैं और वे इस गेम को सबसे ईमानदारी से खेल रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply