घर में चोरी, बाहर निवेश...नौकर ने मालिक के घर से चुराए पैसों का किया ऐसा यूज, जानकर रह जाएंगे दंग
UP Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। जहां एक कारोबारी के घर में काम करने वाले नौकर ने पांच साल तक चोरी की और चुराए गए पैसे और जेवरों को व्यवस्थित रूप से सिप (SIP), फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), इंश्योरेंस पॉलिसियों और जमीन खरीदने में निवेश किया। इसके अलावा उसने दस लाख रुपये की जमीन भी खरीद डाली। वहीं, अब कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला लखनऊ के निशातगंज इलाके का है। जहा एक कारोबारी के घर में काम करने वाले नौकर पर पिछले पांच सालों से छोटी-मोटी चोरी करने का शक था। लेकिन हाल ही में मालिक को कुछ ठोस संदेह हुआ। जांच के बाद पुलिस ने नौकर को हिरासत में लिया, जिसके बाद उसने 40लाख रुपये की संपत्ति चुराने की बात कबूल की। हैरानी की बात यह है कि इस नौकर ने चुराए गए पैसों को न केवल खर्च किया, बल्कि उसे सिप (SIP), फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और इंश्योरेंस जैसी वित्तीय योजनाओं में निवेश किया। इतना ही नहीं, उसने दस लाख रुपये की कीमत की एक जमीन भी खरीदी।
निशातगंज के कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उनके घर में काम करने वाला नौकर और उसकी पत्नी मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं। दोनों कई सालों से उनके यहां काम कर रहे थे और इसी वजह से घर के हर कमरे तक उनकी पहुंच थी। घर का कामकाज संभालते-संभालते नौकर दंपती ने विश्वास हासिल कर लिया और परिवार के लोग निश्चिंत होकर उन्हें घर की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपने लगे। लेकिन इसी भरोसे का गलत फायदा उठाते हुए नौकर ने चालाकी से चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस की कड़ी कार्रवाई
पुलिस छानबीन करते हुए मामले की तह तक पहुंची और केस दर्ज किया। भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 306 के तहत, नौकर या कर्मचारी द्वारा अपने मालिक की संपत्ति की चोरी को गंभीर अपराध माना जाता है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए जा रहे हैं। इसके अलावानिवेश के कागजात, बैंक खातों और ट्रांजैक्शन की जानकारी भी जुटाई जा रही है। जल्द ही नौकर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Leave a Reply