PM Modi in Dahod: ‘आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है’ दाहोद में बोले पीएम मोदी
PM Modi in Dahod: गुजरात के दाहोद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज 26 मई के दिन है। साल 2014 में आज के ही दिन पहली बार मैंने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के आप सभी लोगों में मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया और बाद में देश के कोटि-कोटि जनों ने भी मुझे आशीर्वाद देने में कोई कमी नहीं रखी। आपके आशीर्वाद की शक्ति से मैं दिनरात देशवासियों की सेवा में जुटा रहा। इन वर्षों में देश ने वो फैसले लिए जो अकल्पनीय और अभूतपूर्व हैं। इन वर्षों में देश ने दशकों पुरानी बेड़ियों को तोड़ा है। देश हर सेक्टर में आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है।
भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं। देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए वो हम भारत में ही बनाएं ये आज के समय की मांग है। भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है। आज हम स्मार्ट फोन से लेकर, गाड़ियां, खिलौने, सेना के अस्त्र-शस्त्र और दवाओं जैसी चीजें दुनिया के देशों में निर्यात कर रहे हैं।
दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "थोड़ी देर पहले ही यहां हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें सबसे शानदार दाहोद की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री है। मैं तीन साल पहले इसका शिलान्यास करने के लिए आया था। कुछ लोगों ने कहा थे कि चुनाव के लिए शिलान्यास किया गया है, कुछ बनने वाला नहीं है। आज हम देख रहे हैं कि इस फैक्ट्री में पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बनकर तैयार हो गया है, कुछ समय पहले मैंने इसे हरी झंडी दिखाई है। ये गुजरात के लिए, देश के लिए गर्व की बात है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply