अहमदाबाद प्लेन क्रैश में पूरा परिवार खत्म, डॉक्टर दंपती समेत 3 बच्चों की मौत; आखिरी सेल्फी बनी खुशियों की गवाह
Whole Family Died In Ahmedabad-London Plane Crash: गुरुवार 12जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में अब तक 265लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें 230यात्री और 12क्रू मेंबर्स सवार थे। मरने वालों में हॉस्टल में रहने वाले लोग भी शामिल हैं। मरने वालों में एक डॉक्टर दंपती और उनके तीन बच्चों का पूरा परिवार भी शामिल है। हादसे से पहले ली गई उनकी आखिरी सेल्फी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो उनके सपनों और खुशी के पल को बयां कर रही है।
विमान हादसे में डॉक्टर दंपती का पूरा परिवार खत्म
बता दें, राजस्थान के बांसवाड़ा की रहने वाली डॉ. कोनी व्यास और उनके पति डॉ. प्रतीक जोशी अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। डॉ. कोनी बांसवाड़ा के पैसिफिक हॉस्पिटल में पैथोलॉजिस्ट थीं। उन्होंने हाल ही में अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया था ताकि अपने पति और तीन बच्चों आठ वर्षीय बेटी मिराया और पांच वर्षीय जुड़वां बेटों नकुल और प्रद्युत के साथ लंदन में नई जिंदगी शुरू कर सकें। क्योंकि उनके पति डॉ. प्रतीक पहले से ही लंदन में डॉक्टर के रूप में कार्यरत थे और कुछ दिन पहले ही अपने परिवार को लेने के लिए बांसवाड़ा आए थे।
परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि यह उनके लिए एक नई शुरुआत थी। हादसे से कुछ मिनट पहले डॉ. प्रतीक ने विमान के अंदर एक सेल्फी ली, जिसमें वह और उनकी पत्नी और उनके तीनों बच्चे थे। यह सेल्फी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उनके सपनों और खुशी के आखिरी पल को दर्शाती है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर दंपती के परिवार के कई सदस्य उन्हें विदा करने के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे तक गए थे।
कहां-कैसे हुआ ये हादसा?
एयर इंडिया का बोइंग 787-8ड्रीमलाइनर (AI-171) ने अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी। लेकिन टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान मेहमानीनगर के बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल और आसपास के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में अब तक 265लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे के समय विमान में 169भारतीय, 53ब्रिटिश, 07पुर्तगाली, और 01कनाडाई नागरिक सवार थे। वहीं, इस हादसे में केवल एक यात्री, 40वर्षीय ब्रिटिश नागरिक विश्वश कुमार रमेश ही जीवित बचे, जो सीट 11A पर बैठे थे और आपातकालीन निकास द्वार के पास होने के कारण बच गए। उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। इसके अलावा मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी शामिल हैं।
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने हादसे में 265 लोगों की मौत की पुष्टि की हैं। इस हादसे में मरने वालों में विमान के 230 यात्री और और 12 क्रू मेंबर्स समेत जमीन पर मौजूद 24 लोग शामिल हैं। जबकि लगभग 45 लोग घायल हुए, जो स्थिर अवस्था में हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply