गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज में अजीब मामला, MBBS छात्र पहले वर्ष में 11 साल से फंसा
Gorakhpur MBBS Students Case: यूपी के गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक असामान्य शैक्षणिक मामला सामने आया है, जिसने कॉलेज प्रशासन और चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला एक MBBS छात्र का है, जो 2014 में SC कोटे से एडमिशन लेने के बाद अब तक पहले साल में फंसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस छात्र ने पहले साल की परीक्षा सिर्फ एक बार दी थी, जिसमें वह सभी विषयों में फेल हो गया। इसके बाद उसने परीक्षा देने का प्रयास ही नहीं किया। कॉलेज प्रशासन और फैकल्टी द्वारा बार-बार काउंसलिंग, अकादमिक मार्गदर्शन और विशेष कोचिंग के बावजूद छात्र ने पढ़ाई जारी रखने में कोई रुचि नहीं दिखाई।
इस मामले में होगी कार्रवाई
हालांकि ये छात्र अभी भी कॉलेज हॉस्टल में रह रहा है, जिससे हॉस्टल वार्डन ने कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराया। वार्डन ने बताया कि छात्र की मौजूदगी हॉस्टल में अन्य छात्रों के लिए परेशानी और व्यवधान पैदा कर रही है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला हाल ही में उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि इसे अकादमिक समिति में विचार किया जाएगा और आगे की कार्रवाई के लिए इसे नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के पास भेजा जाएगा।
नौ साल में पूरा होता है कोर्स
वर्तमान NMC नियमों के अनुसार, MBBS छात्र को पहले साल की परीक्षा चार प्रयासों में पास करनी होती है और पूरा कोर्स नौ साल में पूरा करना होता है। हालांकि, इस छात्र का मामला 2014 बैच से संबंधित है, जब मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया मेडिकल शिक्षा का संचालन करती थी। इस कारण यह मामला नियामक दृष्टि से ग्रे एरिया में आता है, जिससे अनुशासनात्मक कार्रवाई जटिल हो गई है।
बनाई जा सकती है नई नीतियां
इस घटना ने संस्थागत निगरानी, अकादमिक जवाबदेही और चिकित्सा शिक्षा शासन में नियमों की खामियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों से ये स्पष्ट होता है कि कॉलेजों में नियमित समीक्षा और छात्रों की प्रगति पर प्रभावी नजर रखने की जरूरत है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी परिस्थितियों को रोकने के लिए नई नीतियां बनाई जा सकती हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply