किसानों को ये काम करना पड़ सकता है भारी, सरकार ने जुर्माने का किया एलान
AGRICULTURE NEWS: देश में बढ़ता प्रदूषण एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं किसानो द्वारा पराली जलने से प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता है। इसे दखते हुए केंद्रसरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।वहीं सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान तय कर दिया है। इस प्रावधान में पराली जलाने वाले किसानों पर 2,500 से 15,000 रुपय तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की ओर से कई क्षेत्रों में पराली जलाने के मामलों में दिए गए निर्देशों के अनुसार, एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए नया आयोग (CAQM) नियम 2023 निर्धारित कर दिया गया है। वहीं दो एकड़ से कम भूमि वाले किसान को 2,500 का पर्यावरणीय मुआवजा देना होगा ये राशि 5,000 तक हो सकती है। वहीं जिन किसानों के पास दो एकड़ से पांच एकड़ तक जमीन है। वो नियमानुसार पांच एकड़ से अधिक के लिए उन किसानों पर 15,000 रुपए तक का जुर्माना पर्यावरण को दूषित करने के लिए लगाया जा सकता है।
केंद्र सरकार ने कहा कि, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली की सरकारें अब इस मुआवजे की प्रक्रिया का पालन करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य हैं।
10 एकड़ से अधिक के जमीन वाले किसानों के लिए
एनजीटी के अधिकारी ने बताया कि बड़ा मुद्दा आपराधिक कार्रवाई था और इसे 2021 के सीएक्यूएम अधिनियम में ही हटा दिया गया था। वहीं एनजीटी ने 10 एकड़ से अधिक जोत के लिए 2500 से 5,000 रुपए 7,500 और 15,000 रुपए का जुर्माना निर्धारित किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply