करण जौहर को लेकर ये क्या कह गए गौतम गुलाटी
Gautam Gulati: ‘दिया और बाती हम’से घर घर में पहचान बनाने वाले और बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी ने करण जौहर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का ओटीटी वर्जन यानी 'बिग बॉस ओटीटी' का पहला सीजन 2021में शुरू हुआ था। इस शो को बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने होस्ट किया था और ओटीटी स्पेस में बतौर होस्ट करण ने डेब्यू भी किया था। ऐसे में अब 'बिग बॉस' के विनर रहे गौतम गुलाटी ने करण जौहर की होस्टिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गौतम गुलाटी ने बताया कि वो शो होस्ट करना चाहते थे। गौतम गुलाटी ने खुलासा किया कि उन्होंने कलर्स टीम से करण जौहर के बजाय 'बिग बॉस ओटीटी' को होस्ट करने के लिए कहा था। गौतम गुलाटी को लगता था कि करण जौहर को इसके बारे में कुछ नहीं पता। गौतम ने कहा कि उन्होंने इस शो को जिया है और वो इसकी होस्टिंग को बेहतर ढंग से कर सकते थे और उन्हें शो की समझ भी है।
गौतम गुलाटी के इस खुलासे के बाद लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं। कुछ लोगों गौतम का सपोर्ट किया है, तो कईयों को लगता है कि अच्छा कंटेस्टेंट होने का मतलब यह नहीं कि आप होस्ट भी अच्छी कर पाओ। बता दें 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल थीं। वहीं अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार मेकर्स जल्द 'बिग बॉस ओटीटी' का दूसरा सीजन लेकर आने वाले हैं। सुनने में आ रहा है कि ये शो जून में शुरू हो सकता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply