Earthquake:पिछले 24 घंटों में 6 बार कांपी भारत की धरती, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नहीं थम रहा भूकंप का सिलसिला
Jammu-Kashmir 5 Earthquakes: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लगातार भूकंप से धरती हिलने के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुया है। 18 जून को लद्दाख में छठवी बार करीब 8 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर4.3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में छह बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
इस से पहले जम्मू-कश्मीर में 17 जून को दोपहर करीब 2 बजकर 3 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे इसकी तीव्रता 3.0 थी। इसके बाद दूसरा झटका रात करीब 9 बजकर 44 मिनट पर लेह में महसूस किया गया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर4.5 मापी गई थी। तीसरा झटका जम्मू-कश्मीर के डोडा सेक्टर में रात 9 बजकर 55 मिनट पर आया, इस भूकंप की तीव्रता 4.4रहीथी।
वहीं नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पूर्वोत्तर लेह में आया चौथा भूकंप रविवार तड़के 2 बजकर 16 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.1 थी। हालांकि भूकंप के बाद किसी भी प्रकार का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इसके बाद पांचवां और आखिरी झटका जम्मू-कश्मीर के कटरा में रविवार तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता भी दोबारा 4.1 ही रही।
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply