सीवर की सफाई में जहरीली गैस का रिसाव, दम घुटने से एक कर्मचारी ने तोड़ा दम; 3 की हालत नाजुक

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के अशोक विहार इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। बीते मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे के आसपास सीवर की सफाई करते समय चार सफाईकर्मी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। इनमें से एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, अशोक विहार के एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में नियमित रखरखाव के तहत सीवर की सफाई का काम चल रहा था। चारों कर्मचारी सीवर के अंदर उतरे ही थे कि अचानक हाइड्रोजन सल्फाइड, मीथेन जैसी जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इस दौरान एक कर्मचारी जिसकी पहचान 40 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई है, गैस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य कर्मचारियों ने जहरीली गैस से बचने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह भी गैस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
तीनों कर्मचारियों की हालत में सुधार
शोर मचने पर जैसे ही स्थानीय निवासियों को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद तीनों कर्मचारियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।। जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी को सांस लेने में तकलीफ हो रही हैं, लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है। इसी के साथ पुलिस ने अरविंद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज घटना की जांच शुरु कर दी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply