बिहार में जिस तरह 60 लाख वोट काटे गए उस तरह हरियाणा में वोट चोरी नहीं हो सके- दुष्यंत चौटाला

Haryana News:जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आज सिरसा के वन लाइफ क्लब में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने की। इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा सहित प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष, सैल प्रभारी एवं सैल अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में पार्टी संगठन विस्तार और पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जयंती के उपलक्ष्य में 25सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह 9बजे प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही 23सितंबर तक प्रदेश में चौधरी देवीलाल की 72मूर्तियां स्थापित की जाएंगी, जिनमें सिरसा में सबसे अधिक 15, हिसार और रोहतक में 8-8मूर्तियां शामिल हैं। क्षतिग्रस्त पुरानी मूर्तियों की मरम्मत भी करवाई जाएगी।
मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बैठक में पार्टी संगठन विस्तार और पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जयंती के उपलक्ष्य में 25सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह 9बजे प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही 23सितंबर तक प्रदेश में चौधरी देवीलाल की 72मूर्तियां स्थापित की जाएंगी, जिनमें सिरसा में सबसे अधिक 15, हिसार और रोहतक में 8-8मूर्तियां शामिल हैं। क्षतिग्रस्त पुरानी मूर्तियों की मरम्मत भी करवाई जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन साथियों ने चौधरी देवीलाल के साथ काम किया और उनकी विचारधारा को जीवित रखा, उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। संगठन विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। 18से 23अगस्त तक सभी 22जिलों में प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी, जिनके नाम आज की बैठक में फाइनल कर लिए गए हैं। हलका स्तर पर भी संगठनात्मक नियुक्तियां जल्द घोषित होंगी। दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ से बचाव के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वहां किसानों को 20,000रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि हरियाणा सरकार को इससे आगे बढ़कर 21,000रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देना चाहिए।
कानून व्यवस्थ पर बोले दुष्यंत चौटाला
उन्होंने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी स्वयं मानते हैं कि हर दिन औसतन 5हत्याएं हो रही हैं, और कई जिलों, खासकर जींद में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। इसके अतिरिक्त, सुप्रीम कोर्ट द्वारा SIR (Special Interim Revision) को लेकर दिए गए निर्णय के बाद जेजेपी ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि अगले 5दिनों में बूथ लेवल एजेंट्स की संख्या बढ़ाकर सूची जिला चुनाव आयोग को सौंपें।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply