सिक्किम में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 17 के पार, 100 से ज्यादा लोग अभी भी लापता, तलाश अभियान जारी
Sikkim Flood:सिक्किम में अचानक आई बाढ़ ने राज्य के कई शहरों को तबाह कर दिया है। इस बाढ़ से कई शहर जलमग्न हो रहे है। इस बीच खबर सामने आई है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। फिलहाल सेना और एनडीआरएफ की टीम का तलाशी अभियान जारी है। गुरुवार को रेस्क्यू टीमों ने तीस्ता नदी बेसिन और उत्तरी बंगाल के निचले हिस्से में मोर्चा संभाला। यहां चारों तरफ कीचड़ है, ऐसे में बचाव में मुश्किलें आ रही हैं।
मरने वालों की संख्या 18 के पार
दरअसल सिक्किम की तीस्मा नदी में बादल फट गया था। जिसकी वजह से नदी के पानी को नीचे इलाकों में उतारा गया। इस पानी से कई आसपास के शहरों मे बाढ़ आ गई। इसमें 20 से ज्यादा सेना के जवान लापता हो गए थे। जिसकी तलाश शुरू की तो अब कर 18 लोगों के शव बरामद कर लिए है। वहीं सेना का दूसरे दिन का रेस्क्यू अभियान जारी है।
सचिव ने दी हादसे की पूरी जानकारी
वहीं मुख्य सचिव वीबी पाठक ने बताया कि बुधवार तड़के उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई थी, जिसके बाद 22 सैन्यकर्मियों समेत 98 लोग लापता हो गए। वहीं, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल सरकार ने बताया कि 18 शव मिले हैं। इनमें से चार की पहचान सेना के जवानों के रूप में की गई है। 26 लोगों को चोटें आई हैं। इन्हें सिक्किम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Leave a Reply