वाराणसी में दिनदहाड़े गोलीबारी! बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर की हत्या
Varanasi Murder Case: वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। 54 वर्षीय कारोबारी महेंद्र गौतम की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। महेंद्र अपने घर से बुद्धा सिटी स्थित ऑफिस जा रहे थे, तभी अरिहंत नगर कॉलोनी, सिंहपुर गांव के पास बदमाशों ने उनकी बाइक रोकी और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। तीन गोलियां मारी गईं, जिनमें एक कनपटी और एक गर्दन में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी वारदात पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।
नकाबपोश बदमाशों का हमला, परिजनों में आक्रोश
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर आए, जिसमें चालक ने हेलमेट पहना था, जबकि पीछे बैठे दोनों नकाबपोश थे। बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से महेंद्र पर हमला किया और तीन गोलियां दागीं, जिसमें तीसरी गोली उनकी बाइक में लगी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
मृतक का पारिवारिक पृष्ठभूमि और कारोबार
महेंद्र गौतम कालानाइजिंग और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उनके पिता श्यामनाथ गौतम आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल जा चुके थे और विभाग द्वारा निलंबित किए गए थे। बाद में कोर्ट के आदेश पर उनकी बहाली हुई और वे सोनभद्र जिले से आरटीओ के पद से रिटायर हुए। इस हत्याकांड ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply