CJI DY Chandrachud Remarks: जज के बयान से नाराज हुए चीफ जस्टिस, बोले- मौखिक रूप से आप किसी भी हिस्से...
CJI DY Chandrachud Staement: कार्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश के बयान ने तुल पकड़ लिया है। अब उनके बयान पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी। हालांकि आज टिप्पणी के खिलाफ चल रही कार्यवाही आज बंद कर दी गई। बता दें कि न्यायाधीश श्रीशानंद ने हाल ही में मकान मालिक-किराएदार के एक केस में टिप्पणी की थी। मामले पर सीजीआई डीवाई चंद्रचूड़ ने नाराजगी जताई है।
दरअसल कर्नाटक हाईकोर्ट के जज श्रीशानंद एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कहा था। साथ ही महिला वकील पर टिप्पणी की थी। न्यायमूर्ति को महिला वकील से यह कहते हुए सुना गया कि वह दूसरे पक्ष के बारे में बहुत कुछ जानती है। इतना कि वह उनके अंडरगारमेंट्स का रंग भी बता सकती हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि जजों को ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए। महिलाओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आप भारत के किसी भी हिस्से को "पाकिस्तान" नहीं कह सकते। यह देश की क्षेत्रीय अखंडता के बिल्कुल उलट है। बता दें कि मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, बी.आर. गवई, सूर्यकांत और ऋषिकेश रॉय की 5 न्यायाधीशों की पीठ कर रही थी।
जज ने मांगी माफी
वीडियो वायरल होने के बाद न्यायाधीश श्रीशानंद ने माफी मांग ली है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को यहीं पर खत्म करने का फैसले किया है। साथ ही अब इस केस की सुनवाई भी बंद हो गई। साथ ही न्यायाधीशों द्वारा संयम बरतने की आवश्यकता पर कई महत्वपूर्ण टिप्पणियां भी की। बता दें कि न्यायाधीश श्रीशानंद का टिप्पणी वाला वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले को तुल पकड़ने के बाद स्वत: संज्ञान लिया था।
Leave a Reply