Haryana Assembly Election 2024: ‘आप पहले एमएलए बनाओगे, फिर हम सरकार बनाएंगे’ हुड्डा ने जनता से की अपील
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के जिले फरीदाबाद में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनावी प्रचार के दौरान फरीदाबाद के अलग अलग विधानसभा इलाकों में पहुंचे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पार्टी को घेरते हुए कहा कि मैं पूरे हरियाणा में घूम रहा हूं। मैं देख रहा हूं कांग्रेस आ रही है बीजेपी जा रही है। उन्होंने कहा की जब हमने 2014 में सत्ता छोड़ी थी। तब हरियाणा विकास में नंबर वन था आज हरियाणा लूट और भ्रष्टाचार में सबसे आगे है आज फरीदाबाद को बीजेपी को फकीराबाद बना दिया हमने अपनी सरकार ने मेट्रो से लेकर डिग्री कॉलेज बनाए।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पीने के पानी किसी और सीवर लाइन समस्या से निजात दिलाई जाएगी। 500 रुपए में सिलेंडर दिए जाएंगे 2 लाख पक्की नौकरी दी जाएगी। हुड्डा ने कहा की कांग्रेस ने डेढ़ हजार में सीएलयू किया था अभी बीजेपी 15000 से 20000 में किया।बजाने परिवार पहचाना पत्र लाकर लोगों को परेशान किया कांग्रेस की सरकार आने पर सभी पोर्टलों को खत्म लिया जाएगा सभी के लिए जनहित के फैसले होंगे । कांग्रेस सभी का सम्मान करती रही है और आगे भी करती रहेगी यह सभी संभव है जब कांग्रेस की सरकार आएगी।
हुड्डा ने लोगों से की अपील
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार कौन बनाएगा। आप पहले एमएलए बनाओगे, फिर हम सरकार बनायेंगे। हुड्डा ने लोगों से अपील करते हुए कहा की कि वह न केवल विजय प्रताप को बल्कि फरीदाबाद की सभी 6 की 6 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी को विजई बनाए जाने की अपील करते है और सरकार बनने पर जो भी फैसला भाजपा सरकार ने गलत ले रखें है उन्हें सभी गलत फैसलों से फरीदाबाद की जनता को निजात दिलाई जाएगी । उन्हें पता है कि 36 बिरादरी मन बन चुकी है की विजय प्रताप को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजेगी।
भाजपा ने कुछ नहीं किया- भूपेंद्र हुड्डा
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा की बदरपुर का एलिवेटेड रोड कांग्रेस ने बनाया था। बीजेपी ने 10 सालों में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। फरीदाबाद में विकास करना है तो विजय प्रताप आपको ज्यादा से ज्यादा मतों से विजय बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करें एक काम मेरे कहने से कर दो एक काम में तुम्हारे कहने से कर दूंगा । मेरे कहने से यह कर दो की विजय प्रताप को ज्यादा से ज्यादा वोटो से विजय बनाकर भेज दो तुम्हारे कहने से मैं कांग्रेस की सरकार बना लूंगा।
Leave a Reply