अमेरिका को ड्रैगन का करारा जवाब! लगाया 84 फीसदी टैरिफ, जानें क्या प्रभाव पड़ा
China Reaction on Donald Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने की घोषणा का चीन मजबूती से जवाब दे रहा है। चीन ने अमेरिका के लगाए 104 फीसदी टैरिफ के जवाब में अब अमेरिका पर 84 फीसदी टैरिफ लगाए जाने का ऐलान किया है। इस संबंध में चीनी वित्त मंत्रालय ने भी एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि हमने अमेरिकी का मजबूती से जवाब देने के लिए अब टैरिफ लगाया है। अहम ये है कि चीन का 84 फीसदी टैरिफ अतिरिक्त टैरिफ की लिस्ट में आता है।
कब से लागू होगा चीन का टैरिफ?
चीनी वित्त मंत्रालय के मुताबिक, चीन का अमेरिका पर लगाया गया टैरिफ गुरुवार, 10 अप्रैल से अमेरिकी सामान पर प्रभावी हो जाएगा। दरअसल, ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद चीन ने प्रतिक्रिया देते हुए 34 फीसदी टैरिफ लगाया था जिसे अब काफी बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही चीनी वित्त मंत्रालय ने सख्त कदम उठाते हुए 12 अमेरिकी संस्थाओं को अपनी एक्सपोर्ट कंट्रोल लिस्ट में शामिल किया है और छह अमेरिकी कंपनियों को अविश्वसनीय संस्थाओं का टैग दिया है।
माना जा रहा है कि चीन के इस कदम का असर अमेरिका के बाजार पर भी साफतौर पर देखने को मिलेगा। अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स फ्यूचर्स में भी तेज गिरावट दिखाई देने का समाचार है। अहम ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लगाए टैरिफ और बाजार में आई भारी गिरावट से अब दुनिया में मंदी की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका, यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का विरोध किया जा रहा है। अमेरिका की सड़कों पर भी लोग उतरे हैं और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और डॉनल्ड ट्रंप का विरोध कर रहे हैं। अमेरिका की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि डॉनल्ड ट्रंप को इस्तीफा दे देना चाहिए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply