UP सरकार के इस कदम से और भी सेफ हो जाएगा नोएडा, जानिए क्या है प्लान?
Noida Smart And Safe City Project: दिल्ली से सटे और उत्तर प्रदेश का स्मार्ट सिटी कहे जाने वाला नोएडा अब सेफ सिटी बनने की राह में है। जिसके लिए योगी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। योगी सरकार के इस प्लान को 6 चरणों में लागू किया जाएगा। जिसमें कुल 208.47 करोड़ रुपए का खर्च होगा। बता दें, CM योगी की इस परियोजना के तहत नोएडा को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना तैयार की गई है।
दरअसल, CM योगी की अति महत्वाकांक्षी परियोजना सेफ सिटी के लिए नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार देर शाम एक टेंडर जारी किया। इस टेंडर के लिए 22 अप्रैल को बैठक भी होगी। इस बैठक में परियोजना से जुड़़े सुझावों और बदलावों को लेकर चर्चा की जाएगी।
इस परियोजना की खासियत
बता दें, CM योगी की इस परियोजना के संचालन के लिए एक नया इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) भी बनाया जाएगा। जिसके तहत नोएडा के 13 पुलिस थानों को जोड़ा जाएगा। इसके जरिए पुलिस अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख सकेगी। क्योंकि इस परियोजना में फेस डिटेक्शन व फारेंसिक डाटा कैप्चर करने वाले कैमरे शामिल है। इसलिए जैसे ही किसी अपराधी को कैप्चर किया जाएगा, वैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिल जाएगी।
इसके अलावा इस परियोजना में 2100 हाई-टेक कैमरों के साथ रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम को शामिल किया गया है। इसके जरिए अपराध नियंत्रण करने में मदद मिलेगी।
कहां लगाए जाएंगे कैमरे?
आपको बता दें, नोएडा सेफ सिटी परियोजना के तहत 561 लोकेशन पर 2634 कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें 1543 फिक्स सर्विलांस कैमरे (4 एमपी), 406 जूम कैमरे (2 मेगा पिक्सल) और 100 कैमरे आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगिनेशन (8 मेगा पिक्सल) शामिल हैं।
कुल मिलाकर देखा जाए तो नोएडा शहर की सेफ्टी के लिए यूपी सरकार ने कई बड़े प्लान बनाए हैं। इसके अलावा चौराहों पर 147 आपातकाल पेनिक बटन कॉल बॉक्स लगाए जाएंगे। इस बटन को दबाते ही ऑटोमेटिकिली कॉल नजदीक थाने से कनेक्ट हो जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply