इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को अब आसानी से मिलेगा लोन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
PM Svanidhi Yojana: केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों और खासकर गरीब तबके के लिए कई तरह की योजनाएं लागू की जाती हैं, जिनके जरिए उन्हें उनकी सभी जरूरतों के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। इसी कठी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐसी कई योजनाओं का जिक्र किया और बताया कि सरकार ने अब तक कितने लोगों तक मदद पहुंचाई है। इस दौरान उन्होंने PMस्वनिधि योजना का भी जिक्र किया, जिसके तहत रेहड़ी-पटरी वालों को मदद दी जाती है। इस योजना का लाभ लाखों रेहड़ी-पटरी वाले उठा रहे हैं और कई बार इस योजना के तहत लाभ ले चुके हैं। आज हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
क्या है PMस्वनिधि योजना?
PMस्वनिधि योजना की शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार ने की थी, जिसका मकसद उन लोगों को मदद पहुंचाना था, जो सड़कों और सड़कों के किनारे अपनी दुकानें लगाते हैं। ऐसे लोगों को स्ट्रीट वेंडर कहा जाता है। PMस्वनिधि योजना के तहत इन लोगों को 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है। इस लोन के लिए किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं मांगी जाती है, यानी रेहड़ी-पटरी वालों को कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है।
योजना के तहत तीन चरणों में लोन दिया जाता है, पहले चरण में 10,000 रुपये दिये जाते हैं। जिसे 12 महीने में चुकाना होगा। अगर आप यह लोन चुका देते हैं तो आपको दोगुना यानी 20 हजार रुपये का लोन मिलता है। इसके बाद आप तीसरी बार 50 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
कैसे कर सकते है आवेदन?
PMस्वनिधि योजना के लिए आवेदन किसी भी सरकारी बैंक से किया जा सकता है। इसके लिए आपको योजना का एक फॉर्म दिया जाएगा और उसके साथ जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे। आधार कार्ड, अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी देने के बाद आपको लोन दे दिया जाता है। आपको बताना होगा कि आप किस बिजनेस के लिए लोन ले रहे हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में PMस्वनिधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत अब तक 78 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को लोन दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि करीब दो लाख तीस हजार वेंडरों ने तीसरी बार यह लोन लिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply