‘जवाब देने को तैयार’ ED के 8वें समन का अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब
नई दिल्ली: शराब नीति घोटाले के मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को आठवां समन जारी किया था। इस बार भी अरविंद केजरीवाल पेश नहीं होंगे। उन्होंने 12 मार्च का समय मांगा है। ईडी के समन को अरविंद केजरीवाल ने गैर कानूनी बताया है। इस पर उन्होंने कहा कि ये समन गैर कानूनी है, फिर भी वे जवाब देने को तैयार हैं। केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जवाब देने की बात कही है।
आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय को जवाब भेजा है। उन्होंने कहा कि समन गैरकानूनी है लेकिन फिर भी वह जवाब देने को तैयार हैं। अरविंद केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है। उसके बाद अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे।
22 फरवरी को ईडी ने जारी किया था सातवां समन
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल को जब सातवां समन जारी किया गया था कि दिल्ली के सीएम ने कहा था कि ये समय गैर-कानूनी है। इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा था कि हम पर INDIA गठबंधन छोड़ने के लिए इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है, हम इसे नहीं छोड़ेंगे। बता दें कि 22 फरवरी को अरविंद केजरीवाल को सातवां समन जारी किया गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply