Alia Bhatt: अब विलेन बन Alia Bhatt दिखाएंगी अपनी एक्टिंग का जादू, एक्शन अवतार में दिखी अभिनेत्री
Heart of Stone : बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा आलिया भट्ट हिंदी सिनेमा में अपना जादू दिखाने के बाद हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने के लिए तैयार हैं। उनकी जिस हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' का लोगों को बेसब्री से इंतजार था उसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म है, साथ ही ये पहली बार है जब आलिया किसी हॉलीवुड फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में गैल गैडोट और जेनी डॉर्नन लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।
इंस्टाग्राम अकाउंट से ट्रेलर किया शेयर
ट्रेलर देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि आलिया भट्ट इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में गैल गैडोट सीक्रेट एजेंट का रोल प्ले कर रही हैं। जो अपने मिशन को अंजाम देने के लिए कई परेशानियों से गुजरती नजर आएंगी। आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर शेयर किया है। जिसमें वो कुछ सीन्स में ही नजर आईं। हालांकि विलेन का रोल प्ले कर रहीं आलिया ने इसमें भी बाजी मार ली ।
प्रेग्नेंसी के दौरान की शूटिंग
आलिया इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल होने के लिए ब्राजील गई थीं। साथ ही फिल्म की दूसरी स्टार कास्ट के साथ उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया है। बताते चलें, आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी में भी इस फिल्म की शूटिंग की थी। साथ ही ये उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म है। इस तरह आलिया के लिए ये फिल्म काफी खास है। आलिया भट्ट ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में भी हार्ट ऑफ स्टोन की टीम और अपने को-स्टार्स की तारीफ की थी। साथ ही आलिया ने हॉलीवुड में काम करने को बेहद खास बताया था। वहां एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान पूरी टीम ने उनकी जरूरतों का ध्यान रखा था।
Leave a Reply