WRESTLERS PROTEST: साक्षी मलिक के आरोपों पर बबीता फोगाट का पलटवार, ‘...मेरे हस्ताक्षर या मेरी सहमति का कोई प्रमाण नहीं है’
Wrestlers protest:सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर विवाद अभी थम नहीं रहा है। वहीं अब अंतराष्ट्रीय महिला पहलवानों के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया है। बता दें कि साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान के एक वीडियो साझा कर कुछ प्रदर्शन को लेकर खुलासा किया था कि बीजेपी नेता और अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट से प्रेरित होकर हमने प्रदर्शन किया। इस बीच इन आरोपों पर बबीता का पलटवार समाने आया है। उन्होंने सफाई दी और पहलवानों को कांग्रेस के इशारे पर आंदोलन करने का आरोप लगाया।
साक्षी मलिक के आरोप पर बबीता का पलटवार
बबीता ने ट्वीट के जरिए पलटवार किया। बबीता ने कहा, मुझे कल बड़ा दुख हुआ और हंसी भी आई- जब मैं अपनी छोटी बहन और उनके पतिदेव का वीडियो देख रही थी। सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट कर दूं कि जो अनुमति का कागज छोटी बहन दिखा रही थी, उस पर कहीं भी मेरे हस्ताक्षर या मेरी सहमति का कोई प्रमाण नहीं है। ना दूर-दूर तक इससे मेरा कोई लेना-देना है।
बबीता के पलटवार पर साक्षी का रिट्वीट
वहीं बबीता के ट्वीट का साक्षी ने जवाब दिया। साक्षी ने कहा, वीडियो में हमने तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर तंज कसा था कि कैसे वे अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों को इस्तेमाल करना चाह रहे थे और कैसे पहलवानों पर जब विपदा पड़ी तो वे जाकर सरकार की गोद में बैठ गए। हम मुसीबत में जरूर हैं लेकिन हास्यबोध इतना कमजोर नहीं हो जाना चाहिए कि ताकतवर को काटी चुटकी पर आप हंस भी न पाएं।
Leave a Reply