H1-B वीजा के बाद अब फिल्म बिजनेस पर भी ट्रंप का वार, 100% मूवी टैक्स लगाने की दी धमकी

Trump Movie Tariff:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिसका सीधा असर भारतीय सिनेमा उद्योग पर पड़ सकता है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर दावा किया कि विदेशी फिल्में अमेरिका से फिल्म निर्माण का व्यवसाय "चुरा" रही हैं।
इस टैरिफ का मकसद अमेरिकी फिल्म उद्योग को पुनर्जनन देना बताया गया है, लेकिन यह कदम भारत जैसे देशों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। अमेरिका भारतीय फिल्मों का सबसे बड़ा विदेशी बाजार है, जहां से सालाना 100-150 मिलियन डॉलर (880-1331 करोड़ रुपये) की कमाई होती है। इस टैरिफ से यह राजस्व खतरे में पड़ सकता है।
भारतीय सिनेमा पर संकट
भारतीय फिल्म उद्योग, खासकर बॉलीवुड, तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा, अमेरिका में प्रवासी दर्शकों पर निर्भर है। 'बाहुबली-2', 'पठान', 'जवान' और 'कल्कि 2898AD' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने वहां लाखों डॉलर कमाए हैं। ट्रंप का प्रस्तावित टैरिफ टिकट की कीमतों को दोगुना कर सकता है, जिससे 20 डॉलर की मूवी टिकट 40 डॉलर की हो जाएगी। इससे भारतीय फिल्मों की मांग में भारी कमी आ सकती है, क्योंकि प्रवासी दर्शक ही इनका मुख्य आधार हैं। इस नीति से न केवल थिएटर बल्कि नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म भी प्रभावित होंगे, जो वैश्विक सिनेमा के डिजिटल वितरण का बड़ा हिस्सा हैं।
डिस्ट्रीब्यूटर्स में खलबली
ट्रंप के ऐलान से भारतीय फिल्म वितरकों में हड़कंप मच गया है। मुंबई के एक डिस्ट्रीब्यूटर ने इसे "उद्योग के लिए खून-खराबा" करार दिया। उनका कहना है कि पहले से ही कम मार्जिन पर चल रहा यह कारोबार टैरिफ की मार नहीं झेल पाएगा। कई विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस नीति से भारतीय सिनेमा अमेरिका में अपनी चमक खो सकता है, क्योंकि छोटी और मध्यम बजट की फिल्में वहां शायद ही चल पाएं।
वैश्विक सिनेमा पर नजर
ट्रंप का यह टैरिफ न केवल भारत, बल्कि चीन, कोरिया और अन्य देशों के सिनेमा उद्योगों को भी प्रभावित करेगा। हाल के वर्षों में इन देशों की फिल्मों ने अमेरिका में अपनी पैठ बनाई है। यदि यह नीति लागू होती है, तो वैश्विक सिनेमा के लिए अमेरिका जैसे आकर्षक बाजार में कारोबार करना मुश्किल हो सकता है। भारतीय फिल्म उद्योग को अब इस चुनौती से निपटने के लिए नई रणनीतियों की जरूरत होगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply