पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने पर भीषण धमाके के बाद गोलीबारी, 10 लोगों की मौत 32 घायल

Pakistan Military Base Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में स्थित सेना के मुख्यालय में जोरदार धमाका हुआ। पूर्वी क्वेटा में फ्रंटियर कॉर्प्स मुख्यालय के पास सोमवार, 29 सितंबर को जोरदार धमाके के बाद अचानक गोलीबारी हुई। धमाके की आवाज मॉडल टाउन और आसपास के इलाकों में सुनी गई, जिसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। विस्फोट से आस-पास के घरों और इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। इस धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 32 लोग घायल हो गए।
आपातकाल की हुई घोषणा
इस हादसे के बाद बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने सिविल अस्पताल क्वेटा, बीएमसी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल की घोषणा की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी सलाहकार, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी पर हैं। घायलों और मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल क्वेटा भेज दिया गया है।
शहर में अफरा-तफरी का माहौल
धमाके के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे के बाद लोग सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं। धमाके से घटनास्थल से धुएं का गुबार निकलते हुए देखने को मिला। कहा जा रहा है इस धमाके की वजह अभी तक नहीं चल पाया है।
घटनास्थल पर पुलिसकर्मी हैं मौजूद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट का पता लगाने के लिए जांच जारी है। बचाव दल और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही तलाशी अभियान के लिए इलाके को सील कर दिया गया है। इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply